इटावा – पूर्व सैनिक संगठन की मासिक मीटिंग प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में 1 जनवरी को संगठन के वरिष्ठ सदस्य कैलाश नारायण बघेल के आवास पर संपन्न हुई साथ ही श्री कैलाश नारायण बघेल जी का जन्मदिन भी बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने उन्हें जन्मदिन की तथा नव वर्ष की सभी पदाधिकारियों और सदस्य भाइयों को बधाई दी, उन्होंने आगे बताया कि हमारा देश का एक ऐसा संगठन है जो कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था के साथ जुड़ा हुआ है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी.पी. त्यागी (वीर चक्र) साहब ने भी हमारे संगठन को नव वर्ष पर बधाई देते हुए कहा कि इटावा का पूर्व सैनिक संगठन बहुत ही अच्छा काम कर रहा है और राष्ट्रीय सैनिक संस्था के साथ जुड़ा हुआ है। संगठन के संरक्षक कैप्टन सुरेश सिंह साहब ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से नाराजगी जताई कि उन्होंने 16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर पर हमारे सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया। कैप्टन राज कुमार साहब, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब, कैप्टन रमेश पाल साहब, कैप्टन शिव शंकर साहब तथा महामंत्री हरपाल सिंह ने भी संगठन की भलाई के बारे में अपने अपने विचार रखे। अपने संगठन में सूबेदार शिवराम सिंह साहब और सुरेंद्र सिंह पाल साहब को संगठन की सदस्यता और माला पहना कर कैप पहनाया। अंत में भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ जी ने अपनी काव्य रचना सुना कर मीटिंग में चार चांद लगाए। आज की मीटिंग में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह साहब, कैप्टन राज कुमार साहब, कैप्टन अनिल अवस्थी साहब, कैप्टन रमेश पाल साहब, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब, कैप्टन शिव शंकर सेंगर साहब, महामंत्री हरपाल सिंह जी, राकेश यादव साहब, राधा रमन साहब, मीडिया प्रमुख भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह जी, उदय प्रताप चौहान, विश्राम सिंह, जिला मंत्री सोहन लाल, शैलेन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, सर्वेश सिंह, कैलाश नारायण बघेल, शिवराम सिंह साहब, सुरेंद्र सिंह पाल साहब तथा बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।