इटावा। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में कंप्यूटर फैकल्टी द्वारा नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन के शर्मा ने केक काटकर सभी को नववर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम में कंप्यूटर फैकल्टी के शिक्षक कशफ खान, श्वेता दुबे, नीरजा शर्मा, मलीहा खानम और मनीष सहाय ने अधिष्ठाता का स्वागत किया।
अधिष्ठाता डॉ. शर्मा ने महाविद्यालय के हित में किए गए कार्यों की सराहना की और छात्रों को बेहतर शिक्षा की दिशा में प्रेरित किया। साथ ही सभी कर्मचारियों और छात्रों से महाविद्यालय के विकास में अपना पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समग्र कार्यों में सहभागिता और योगदान की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।