इटावा : पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में नववर्ष के अवसर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीबीएसई डीटीसी डॉ. कैलाश चंद्र यादव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। हवन पूजन के दौरान विद्यालय परिवार ने ईश्वर से यह प्रार्थना की कि नववर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए और समाज में शांति का वातावरण बने।
प्रधानाचार्य कैलाश यादव ने बताया कि हवन पूजन के माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को एकजुटता और सामूहिकता का संदेश देना था, ताकि वे जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान और शांति को महसूस कर सकें। यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार के लिए एक सकारात्मक शुरुआत साबित हुआ।