इटावा। एकलव्य फाउंडेशन की ओर से आयोजित सातवीं इंटरमीडिएट स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन एकलव्य अकादमी में हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के खिलाड़ी भागी। मुख्य अतिथि सर्वेश चौहान और गौरव सिंह ने विजेता रोहित यादव को पुरस्कृत किया।
रोहित यादव ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। सैनिक स्कूल को इस प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के अन्य प्रमुख परिणामों में ग्वालियर की तान्या तोमर और कृष्णा यादव ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 10 मीटर पीप साइट एवर राइफल कैटेगरी में गौरी श्रीवास्तव, आदर्श चौहान, कुशाग्र चौहान, मयंक, ऑशवी, हर्ष प्रताप सिंह, शशांक सिंह तोमर और कृष्णा ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया और विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।