Homeलखनानगर पंचायत लखना की बोर्ड बैठक में हुई प्रमुख निर्णयों की घोषणा

नगर पंचायत लखना की बोर्ड बैठक में हुई प्रमुख निर्णयों की घोषणा

लखना  नगर पंचायत लखना की बोर्ड बैठक शुक्रवार को चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 9 सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान, सामूहिक रूप से ईओ को नगर पंचायत से संबंधित नौ सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से हर माह बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग की गई, साथ ही सदस्यों की अनुपस्थिति में जनप्रतिनिधियों को बैठक में बैठने की अनुमति देने की भी बात की गई।

बैठक में बोर्ड में सभासदों द्वारा रखे गए चार प्रमुख प्रस्ताव भी पास किए गए। इनमें नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में नालों की सफाई कराए जाने, सेक्शन मशीन को सही कराने, कालका देवी मुहाल स्थित सब्जी मंडी के पास शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कराने और पुरावली दरवाजा मोहल्ला में नगर पंचायत की जगह की पैमाइश कराए जाने का प्रस्ताव शामिल था। सभी सभासदों ने एक मत से इन प्रस्तावों पर स्वीकृति दी।

इस बैठक में प्रमुख रूप से सभासद रंजना देवी सहित अन्य 9 सभासदों ने भाग लिया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और नगर पंचायत के कार्यों के सुधार के लिए सुझाव दिए।

चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने बैठक में उपस्थित सभी सभासदों को उनके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद दिया और नगर पंचायत के विकास के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के अंत में, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन स्वीकृत प्रस्तावों को जल्द से जल्द कार्यान्वित किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article