Homeइटावाससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने...

ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इटावा:  फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी अरबाज ने 23 दिसंबर को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। स्वजनों ने अरबाज के ससुरालियों पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो मृतक की मां हसीना बेगम ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया।

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अरबाज के ससुरालियों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

हसीना बेगम के अनुसार, उनके बेटे अरबाज के ससुरालीजन कार्रवाई कराने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अरबाज की शादी 10 दिसंबर 2023 को शहर के उर्दू मुहल्ला निवासी साहिबा से हुई थी। शादी के बाद साहिबा की तबीयत बिगड़ने पर उसकी 15 नवंबर को मौत हो गई थी। साहिबा को इलाज के दौरान मायके वाले झगड़ा करके जबरन साथ ले गए थे। साहिबा की मौत के बाद उक्त लोगों ने अरबाज से 20 लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी दी। 22 दिसंबर को अरबाज के ससुरालीजन घर में जबरन घुस आए थे।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article