Homeइटावाकुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ का चेकिंग अभियान

कुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ का चेकिंग अभियान

इटावा कुंभ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार को जीआरपी (रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों में विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्री लेकर न चलने के लिए जागरूक करना था। अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान रेलवे जंक्शन पर रुकने वाली प्रमुख ट्रेनों और पैसेंजर ट्रेनों में चलाया गया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके।

जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेश निगम ने अपनी टीम के साथ इस चेकिंग अभियान की निगरानी की। अभियान में एसआई अजब सिंह, आरपीएफ के एएसआई शिवचरण सिंह, कांस्टेबल श्याम पाल, कांस्टेबल देशराज, महिला कांस्टेबल चांदनी, जीआरपी की महिला कांस्टेबल खुशबू और अन्य स्टाफ ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर शताब्दी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, इटावा ग्वालियर पैसेंजर, कानपुर टूंडला पैसेंजर, कालका मेल सहित अन्य ट्रेनों में सघन चेकिंग की और यात्रियों के सामान की जांच की।

इसके अलावा, चेकिंग टीम ने जंक्शन के वेटिंग रूम, वेटिंग हाल, फुट ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया में भी यात्रियों के सामान की जांच की और कुछ यात्रियों की तलाशी ली। इस दौरान यात्रियों को जागरूक किया गया कि वे यात्रा के दौरान किसी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री न लें और किसी भी प्रकार का विस्फोटक या मादक पदार्थ लेकर यात्रा न करें। इसके साथ ही, उन्हें यह भी बताया गया कि वे अपने सामान की सुरक्षा रखें और विंडो के पास बैठकर मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेश निगम ने कहा कि महाकुंभ के समापन तक जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा और हर यात्री पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही, हैंड मेटल डिटेक्टर के माध्यम से यात्रियों के सामान की जांच भी की जा रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article