Homeइटावाप्रधान डाकघर में आधार कार्ड का अपडेट व नया निर्माण कार्य जारी

प्रधान डाकघर में आधार कार्ड का अपडेट व नया निर्माण कार्य जारी

इटावाशहर के प्रधान डाकघर सहित 15 उप खकमरों में इन दिनों नए आधार कार्ड बनाने के साथ ही आधार कार्ड को अपडेट और संशोधित करने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। यह प्रक्रिया ग्राहकों के आधार कार्ड में आवश्यक बदलाव और बच्चों के लिए नए आधार कार्ड के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन, प्रधान डाकघर में यदि कोई नया आधार बनवाने या संशोधन कराने की सोच रहा है तो उसे 17 मार्च तक इंतजार करना होगा, क्योंकि यहां अत्यधिक भीड़ के कारण 17 मार्च तक के सारे टोकन पहले ही वितरित कर दिए गए हैं।

हालांकि, डाकघर प्रशासन ने इस दौरान बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट न आए, इसके लिए सहूलियत दी है। अगर किसी बच्चे को स्कूल में आधार की आवश्यकता है, तो इसके लिए कुछ टोकन खाली रखे गए हैं, ताकि बच्चों के आधार कार्ड के निर्माण में कोई समस्या न हो और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।

इन दिनों सरकारी राशन की दुकानों पर कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार को अपडेट कराने की मांग की जा रही है, ताकि केवाईसी (कस्टमर योर नॉलेज) प्रक्रिया पूरी की जा सके। इसके तहत, बच्चों की उम्र पांच साल से अधिक हो तो उनके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य हो गया है। यही नहीं, अगर आधार कार्ड में नाम, उम्र या पता गलत दर्ज हुआ है, तो उसे सुधारने के लिए भी लोग डाकघर में पहुंच रहे हैं।

डाकघर में आधार कार्ड से संबंधित कामकाजी प्रक्रिया के तहत लोगों को पहले फार्म वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही, डाकघर के कर्मचारियों द्वारा आधार कार्ड से संबंधित सभी संशोधन और निर्माण कार्यों को सावधानी से किया जा रहा है। लेकिन अत्यधिक भीड़ और लंबी कतारों के चलते लोगों को समय पर सेवा प्राप्त करने में परेशानी हो रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article