Homeइटावाइटावा महोत्सव में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

इटावा महोत्सव में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

इटावा महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग सुनील कुमार यादव ने किया। मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टूर्नामेंट की शुरुआत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतियोगी मैदान में उतरे, और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंडर 13 सिंगल्स बालिका वर्ग में डेलिसा गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जबकि रिया वमां उपविजेता रहीं। अंडर 13 डबल्स में दुर्गा और डेलिया गुप्ता ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि रिया वर्मा और सृष्टि तिवारी उपविजेता रहीं।

अंडर 19 सिंगल्स में कृतिका ने विजय प्राप्त की, वहीं डेलिसा गुप्ता उपविजेता रहीं। अंडर 19 डबल्स में कृतिका और डेलिसा गुप्ता की जोड़ी विजेता बनी, जबकि रिया वर्मा और सृष्टि तिवारी उपविजेता रहीं। अंडर 13 सिंगल्स बालक वर्ग में वेदांश ने जीत हासिल की और पार्थ उपविजेता रहे। अंडर 13 डबल्स में वेदांश और आदविक वर्मा विजेता बने, जबकि श्रेष्ठ राज सिंह और पवन उपविजेता रहे।

अंडर 19 सिंगल्स बालक वर्ग में अभिनव विजेता रहे और ओम उपविजेता बने। अंडर 19 बालक डबल्स में ओम और अभिनव की जोड़ी ने जीत दर्ज की, जबकि हार्दिक और वीर प्रताप उपविजेता रहे। इस टूर्नामेंट के दौरान निर्णायक की भूमिका प्रियांश पटेल, आयुष पटेल, यश पटेल, राम रिछारिया, और प्रियांशी ने निभाई।

सभी विजेताओं और उपविजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए और उन्हें खेल की भावना को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article