Homeइटावाइटावा महोत्सव में आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

इटावा महोत्सव में आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

इटावा महोत्सव के तहत शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। उद्घाटन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजू चौधरी, श्याम चौधरी, अक्षय प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पहला मैच भोपाल और दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भोपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16.5 ओवर में केवल 98 रन ही बना सकी। भोपाल की ओर से सर्वाधिक 29 रन बसित डार ने बनाए। वहीं दिल्ली के गेंदबाज नावेद हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जिससे उन्होंने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

दिल्ली की टीम ने भोपाल द्वारा बनाए गए 98 रन के लक्ष्य को 18 ओवर में पांच विकेट रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से सक्षम ने 39 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आयुष सिंह ने नाबाद 32 रन बनाए। दिल्ली ने यह मुकाबला बड़े आराम से जीत लिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, और मैचों का आयोजन इटावा के विभिन्न मैदानों पर किया जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट से स्थानीय खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच मिलेगा, जिससे उनकी क्रिकेट क्षमता को और निखारा जा सकेगा। इस आयोजन में क्रिकेट प्रेमियों की बड़ी संख्या भी मौजूद थी, जिन्होंने मैच का भरपूर आनंद लिया।

संयोजक सर्वेश सिंह चौहान ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से इटावा में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह टूर्नामेंट आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी इसका हिस्सा बन सकेंगे

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article