Homeभरथनामहिला के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी

महिला के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी

भरथना। नगला नया गांव निवासी राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को एक तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजेन्द्र सिंह के अनुसार, बीती 30 दिसंबर को उनके घर पर कुर्रा भरथना निवासी सर्वेश कुमार, उसकी पत्नी और दिनेश कुमार अपनी पत्नी स्नेहलता के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आए और घर के दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

आरोपियों ने राजेन्द्र सिंह के साथ-साथ उनकी पुत्री अर्चना के साथ भी मारपीट की और अर्चना का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article