Homeभरथनाविद्यालयों में चोरी, लाखों का सामान हुआ चोरी

विद्यालयों में चोरी, लाखों का सामान हुआ चोरी

भरथना क्षेत्र के विवौली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। बृहस्पतिवार की रात चोरों ने दोनों विद्यालयों के दरवाजों के कुंडे-ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और विद्यालय परिसर में रखे सामान को चुरा लिया।

प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल और कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेश चंद्र ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। विद्यालयों के अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर, माइक, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी स्क्रीन, डीवीआर, इन्वर्टर, बैटरी, पंखे, राउटर, सखेल का सामान, और फीस के लगभग 20 हजार रुपये चुराए हैं। इसके अलावा कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक प्रिंटर और दो साउंड सिस्टम भी चोरी कर लिए गए।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। विद्यालय के अधिकारी इस चोरी से परेशान हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article