Homeबसरेहरटेक्नीशियन के साथ मारपीट मामले में संगठन ने अधीक्षण अभियंता से की...

टेक्नीशियन के साथ मारपीट मामले में संगठन ने अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात

बसरेहर बख्तियारपुर गांव में दिसंबर माह में बिजलीघर पर तैनात टेक्नीशियन रितेश राजपूत के साथ मारपीट के मामले को लेकर टेक्नीशियन संगठन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष मदनलाल के नेतृत्व में संगठन के सदस्य शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान संगठन ने आरोप लगाया कि जांच में जानबूझकर देरी की जा रही है और एसडीओ संजीव अहिरवार को बचाने के लिए जांच प्रक्रिया को लटकाया जा रहा है।

संगठन ने कहा कि दिसंबर में चौबिया बिजलीघर पर तैनात टेक्नीशियन रितेश राजपूत ने एसडीओ ताखा संजीव अहिरवार पर मारपीट का आरोप लगाया था। विभाग ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी और तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था, लेकिन एक पक्ष के बयान के बावजूद एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। इससे नाराज संगठन के सदस्य अधीक्षण अभियंता से मिलने पहुंचे और जांच को समय पर न पूरा करने पर सवाल उठाए।

संगठन ने चेतावनी दी कि अगर रितेश राजपूत को न्याय नहीं मिला और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। संगठन का कहना है कि टेक्नीशियन के साथ हुए इस अनैतिक व्यवहार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए और मामले की जांच में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।

अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले की जांच को प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया और जांच रिपोर्ट जल्द सौंपने का वादा किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article