Homeचकरनगरफार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित, सर्वर की धीमी गति से किसानों को...

फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित, सर्वर की धीमी गति से किसानों को हो रही परेशानी

चकरनगर कस्बे में इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री का काम चल रहा है, लेकिन सर्वर में अधिक लोड के कारण दो दिन से यह कार्य बेहद धीमे चल रहा है। इस वजह से रजिस्ट्री का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की सर्दी के बावजूद किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।

फार्मर रजिस्ट्री के तहत राजस्व विभाग, कृषि विभाग, सीएससी केंद्र और जनसेवा केंद्रों के माध्यम से किसानों का पंजीकरण कराया जा रहा है। इन कार्यों के लिए किसानों को वेबसाइट और एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिससे सभी जनसेवा केंद्रों पर भारी भीड़ लग रही है। तहसील गेट के बाहर जनसेवा केंद्र संचालक सोनू कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए घंटों का समय लग जाता है और कई बार साइट की समस्या के कारण पंजीकरण में देरी हो रही है। पिछले दो दिन से साइट बिल्कुल नहीं चल रही है, जिससे और अधिक परेशानी हो रही है।

एडीओ कृषि ब्रजेश यादव ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि दो दिन से साइट पूरी तरह से बंद है, और इस कारण किसानों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। तहसीलदार विष्णुदन ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि साइट पर काम चल रहा है और जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी, ताकि किसानों के पंजीकरण में कोई और बाधा न आए।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article