Homeबसरेहरलोगों को हो रही परेशानियां निर्माणाधीन बाइपास और सड़कें खस्ताहाल 

लोगों को हो रही परेशानियां निर्माणाधीन बाइपास और सड़कें खस्ताहाल 

बसरेहर कस्बे में निर्माणाधीन बाइपास और खस्ताहाल सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। नेशनल हाइवे 234 का 4 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से खराब हो चुका है, जिससे बाजार आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, जलभराव की समस्या भी कस्बे में जगह-जगह देखने को मिल रही है।

कस्बे से निकलने वाली रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ है, क्योंकि अब इन बसों को निर्माणाधीन बाइपास से जाना पड़ रहा है। इसके कारण सवारियों को सुनसान बाइपास पर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। कस्बे के आसपास के गांवों के लोग, जैसे बेवर, फरुखाचाद और वरेली, भी अब बाइपास पर ही बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं।

नेशनल हाइवे पर आशानंदपुर गांव से लेकर बहादुरपुर गांव और बसरेहर सीएचसी से लेकर कला बाग तिराहे तक गड्‌ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे लोगों को सड़क पर चलने में मुश्किलें हो रही हैं। गड्‌ढों की समस्या के कारण रोडवेज की बसें भी इन खस्ताहाल सड़कों से नहीं निकल पा रही हैं, और बाइपास पर चलने के लिए मजबूर हो रही हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article