Homeबसरेहरदिनदहाड़े लूटपाट, पुलिस की कार्रवाई नाकाम

दिनदहाड़े लूटपाट, पुलिस की कार्रवाई नाकाम

बसरेहर: बरालोकपुर पशु मेला बाजार के पास एक हैरान कर देने वाली घटना में कार सवार बदमाशों ने एक फार्मा कंपनी के मैनेजर और एमआर को लूट लिया। पीड़ितों के अनुसार, बदमाशों ने उन्हें रोककर कनपटी पर तमंचा लगा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये नकद, दवाइयों से भरा बैग, दोनों के मोबाइल और बाइक की चाबी छीन ली।पीड़ितों ने घटना की जानकारी राहगीरों के फोन से पुलिस और घरवालों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

फार्मा कंपनी के एमआर अतुल मिश्रा ने बताया कि वह कंपनी के मैनेजर अभिषेक गुप्ता के साथ बरालोकपुर क्षेत्र में डॉक्टरों से मिलने गए थे और शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे मैनपुरी के किश्नी से बाइक से लौट रहे थे। बरालोकपुर गांव के पशु मेला बाजार के पास पीछे से आई बिना नंबर की सफेद कार ने उनकी बाइक को आगे से रोक लिया। कार से उतरे बदमाशों ने दोनों के कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उन्हें लूट लिया।

बरालोकपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है। लोग पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article