इटावा। सिविल लाइन इलाके के शिवा कालोनी रेलवे ट्रैक के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जिसे देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। यह शव शाम करीब छह बजे पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक व्यक्ति के बेटे, रेलवे के डॉक्टर विजय राज चौधरी ने बताया कि उनके पिता जैतराम राजस्थान के दहवा जीवाणा जालोर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। इस स्थिति में वह कई बार घर से बाहर निकल जाते थे।
डॉ. विजय राज चौधरी ने बताया कि रात के समय उनके पिता घर से निकल गए थे। सुबह जब उनका शव सिविल लाइन इलाके में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला, तो परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली। यह घटना उनके लिए अत्यंत दुखदाई रही और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना आत्महत्या थी या हादसा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामले की तहकीकात करने की बात कही है।