Homeमहेवाउधन्नपुरा स्कूल में चोरी, ताला काटकर हजारों रुपये का सामान चुराया

उधन्नपुरा स्कूल में चोरी, ताला काटकर हजारों रुपये का सामान चुराया

 इटावा के विकास खंड महेवा के ग्राम पंचायत उधन्नपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय उधन्नपुरा में शनिवार रात चोरों ने ताला काटकर स्कूल के भीतर घुसकर हजारों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात से स्कूल के शिक्षक और ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने के बाद प्रधानाध्यापक देशदीपक तिवारी और अन्य शिक्षक तुरंत स्कूल पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। जांच में पता चला कि चोर स्कूल से इन्वर्टर, दो बैटरियां, एक सिलिंडर, एक प्रोजेक्टर और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए थे। चोरों ने ताला काटकर स्कूल में घुसने के बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।

ग्राम प्रधान राजकुमार और प्रधानाध्यापक देशदीपक तिवारी ने पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई और चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि स्कूल में हुई चोरी से बच्चों के अध्ययन में भी परेशानी आएगी, क्योंकि इन्वर्टर और प्रोजेक्टर जैसे उपकरण शिक्षा में उपयोगी होते हैं।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर चोरी किए गए सामान को बरामद करने का भरोसा दिलाया है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है और चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

इस घटना के बाद स्कूल और ग्रामवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। अब यह देखा जाएगा कि पुलिस इस वारदात को सुलझाने में कितनी जल्दी कामयाब होती है और चोरों को पकड़कर चोरी का माल बरामद कर पाती है या नहीं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

03:33