जसवंतनगर के बस स्टैंड पर रविवार को एक युवक की जेब से ठगों ने पांच हजार रुपये पार कर दिए। आरोप है कि बाइक पर सवार दो ठगों ने युवक को जीजा बनाकर उसे झांसा दिया और फिर उसकी जेब काटकर रुपये चुराए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के मुताबिक, एक युवक सिरसागंज से ऑटो में बैठकर जसवंतनगर बस स्टैंड चौराहे पर उतरा। जैसे ही वह उतरा, बाइक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और उसे ‘जीजा’ कहकर चरण स्पर्श किए। उन्होंने युवक से कहा कि उनकी दुकान का मुहूर्त हो रहा है और वह उसे बाइक पर बिठाकर ले जाएंगे। युवक को यह सब कुछ सामान्य लगा और वह उनकी बाइक पर बैठ गया। ठगों ने उसे लड्डू लेकर घर जाने की बात भी कही।
कुछ देर तक बाइक चलाने के बाद ठगों ने उसे इटावा रोड पर एक चंद दुकान के पास उतार दिया और कहा कि वह दूसरे रिश्तेदार को लेकर आएंगे। इस दौरान युवक ने देखा कि दोनों ठग उसकी जेब में से पांच हजार रुपये निकालकर ले गए थे। जब उसने अपनी जेब देखी तो वह समझ गया कि यह मामला जेब काटने का था। युवक ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
पीड़ित युवक का नाम शैलेंद्र कुमार बताया गया, जो सिरसागंज का रहने वाला है और कोल्ड स्टोर में शटरिंग का काम करता है। उसने पुलिस से ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मौके पर जांच के लिए पुलिस टीम भेजी है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता का विषय बन गई है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ठगों से बचने की अपील की है। साथ ही, पुलिस द्वारा इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।