बकेवर: थाना क्षेत्र की लखना चौकी के ग्राम नगला कले निवासी राजकुमारी (65) पत्नी श्रीकृष्ण दिवाकर ने बीते सप्ताह 29 दिसंबर को घर के अंदर कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। घरवालों ने समय रहते उन्हें बचाकर सीएचसी महेवा ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में स्थिति गंभीर होने के कारण महिला को सैफई मिनी पीजीआई रेफर किया गया था, जहां रविवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
लखना चौकी इंचार्ज मनजीत सिंह दयाल ने बताया कि जांच में पता चला है कि वृद्धा मानसिक रूप से बीमार थीं। उनके चार बेटे हैं। बड़े बेटे दयाशंकर की पत्नी लक्ष्मी उस समय घर पर ही थीं। रविवार सुबह सैफई मिनी पीजीआई से मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, राजकुमारी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थीं। इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।