चकरनगर आठ माह से खराब पड़ी आधार मशीन को लेकर चकरनगर क्षेत्र के 105 गांवों के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आधार पंजीकरण और नाम संशोधन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लोगों को बकेवर और जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे थे। जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और आधार मशीन को ठीक करवाया।
बताया गया कि चकरनगर कस्बे के उप डाकघर में पोस्ट मास्टर का ट्रांसफर होने के बाद से आधार मशीन आठ महीने से खराब पड़ी थी। इसके कारण गांवों के लोगों को आधार से जुड़े जरूरी कार्यों के लिए दूर-दराज जाना पड़ता था। कई ग्रामीणों को बार-बार यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे वे मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे।
अब ग्रामीणों को उनके आधार से संबंधित कार्यों के लिए 40-50 किलोमीटर दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे न केवल उनका समय बचेगा, बल्कि वे अब अपने गांव के पास ही आधार पंजीकरण और नाम संशोधन जैसे कार्य करा सकेंगे।
यह पहल चकरनगर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आई है। अब लोग अपने दैनिक कार्यों में कम समय बर्बाद करेंगे और उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा। प्रशासन की यह तत्परता ग्रामीणों के लिए एक सकारात्मक कदम साबित हो रही है। स्थानीय लोग प्रशासन की इस कार्रवाई के लिए आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं का समाधान समय पर किया जाएगा।