Homeइटावादिल्ली हावड़ा डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे...

दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

इटावा। दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन रेल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में रेलवे पटरी पर काम करने वाले मजदूर की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह हुआ जब अभिषेक कुमार (21) पुत्र अरुण कुमार, जो कि रेलवे में कर्मी थे, अपने काम के सिलसिले में रेलवे लाइन पर ग्रीसिंग का काम कर रहे थे।

अभिषेक कुमार थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासी थे और उनका परिवार गांव संतोषपुर अड्डा का रहने वाला था। वह ठेकेदार के साथ रेलवे लाइन पर काम करते थे। हादसे के समय वह आगरा की ओर से कानपुर जाने वाली तेज रफ्तार लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। यह घटना खंबा नंबर 1145/16 के पास घटी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही अभिषेक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, खासकर उनके छोटे भाई अमन (17), बहन, पत्नी अंजली और मां गुलाबवती की हालत खराब थी। अभिषेक घर का बड़ा बेटा था और रेलवे लाइन पर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभिषेक की शादी डेढ़ साल पहले साम्हो के गांव जाहरपुरा में हुई थी। अब उनके परिवार में केवल उनका छोटा भाई और अन्य सदस्य ही हैं।

मृतक के परिजनों ने रेलवे से मुआवजे की मांग की है। अभिषेक के पिता अरुण कुमार ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह काम पर गया था, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिवार ने रेलवे प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा है कि इस दर्दनाक हादसे के बाद उनके जीवन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article