Homeइटावाइटावा जंक्शन पर 17 घंटे तक रही ट्रेनें लेट, यात्रियों को सर्दी...

इटावा जंक्शन पर 17 घंटे तक रही ट्रेनें लेट, यात्रियों को सर्दी में करना पड़ा इंतजार

इटावा। हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर सोमवार को कई ट्रेनें 17 घंटे तक लेट रही, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सुबह की ट्रेनें दोपहर के समय और रात की ट्रेनें अगले दिन सुबह इटावा जंक्शन पर पहुंचीं। यात्रियों को सर्दी से बचने के लिए प्रतीक्षालय में इंतजार करना पड़ा, जबकि कई यात्री स्टेशन के बाहर जलते हुए अलाव के पास बैठकर ठंड से बचने की कोशिश करते रहे।

सोमवार को अप और डाउन दोनों रूट पर कुल 23 ट्रेनें लेट रही। गाड़ी संख्या 02418 दिल्ली-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को देर रात एक बजकर 50 मिनट पर इटावा जंक्शन पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन सुबह सात बजकर 21 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। इस ट्रेन की देरी ने यात्रियों को परेशान कर दिया और वे पूरे दिन इंतजार करते रहे।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 12419 गोमती एक्सप्रेस को सुबह नौ बजकर 33 मिनट पर आना था, लेकिन यह ट्रेन पांच घंटे से अधिक लेट रही और शाम चार बजकर 40 मिनट पर इटावा जंक्शन पर पहुंची। यात्रियों के लिए यह देरी और सर्दी के कारण दिक्कत का कारण बनी, क्योंकि कई लोग पूरी रात स्टेशन पर ठंड में बैठे रहे।

इसके अलावा, गाड़ी संख्या 12226 कैफियत एक्सप्रेस को देर रात 12 बजकर पांच मिनट पर इटावा पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर, यानी साढ़े चार घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। यह भी यात्रियों के लिए भारी असुविधा का कारण बनी।

इसी तरह, अन्य ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं। गाड़ी संख्या 14865 मरुधर एक्सप्रेस चार घंटे, गाड़ी संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस दो घंटे 13 मिनट, और गाड़ी संख्या 64634 इटावा-ग्वालियर पैसेंजर दो घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। गाड़ी संख्या 04189 कानपुर-अलीगढ़ मेमू तीन घंटे 39 मिनट देर से आई।

वहीं, गाड़ी संख्या 51887 ग्वालियर इटावा मेमू 48 मिनट, गाड़ी संख्या 64632 शिकोहाबाद-कानपुर पैसेंजर 20 मिनट, गाड़ी संख्या 12180 लखनऊ इंटरसिटी दो घंटे 19 मिनट, गाड़ी संख्या 22432 उधमपुर-सूबेदारगंज एक्सप्रेस एक घंटा 18 मिनट, और गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से पहुंची। इन सभी ट्रेनों की देरी ने यात्रियों को खासा परेशान किया।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों की देरी खराब मौसम और ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण हुई है। हालांकि, यात्री लगातार ट्रेन के विलंब के कारण परेशान हो रहे हैं और रेलवे प्रशासन से ट्रेनों की समयबद्धता की मांग कर रहे हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article