इटावा के थाना बढ़पुरा क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में इटावा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन अभियुक्तों, जिसमें मृतक की पत्नी भी शामिल है, को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना बढ़पुरा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। घटना के संबंध में विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित अन्य दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश का मामला सामने आया है।
हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तेजी से सुराग जुटाए और अपराधियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए साक्ष्यों को भी बरामद किया है।
एसएसपी ने प्रेस को बाइट देते हुए बताया कि इटावा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने थाना बढ़पुरा पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि यह कार्रवाई उनकी तत्परता और उत्कृष्ट पुलिसिंग का उदाहरण है।
इस सफलता के बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा की है। इटावा पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।