इटावा। हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में इस समय भारी भीड़ देखी जा रही है, खासकर अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की स्थिति काफी खराब है। जनवरी महीने में इटावा जंक्शन से गुजरने वाली कुल चार प्रमुख ट्रेनों में कोई सीट खाली नहीं है। इसका मुख्य कारण 22 जनवरी को अयोध्या धाम स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिकोत्सव है, जो धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर अयोध्या जाने के लिए यात्रियों ने पहले ही अपनी सीटें बुक करवा ली हैं।
इटावा जंक्शन से सीधे अयोध्या धाम जाने वाली कुल पांच ट्रेनों की संख्या है। इनमें प्रमुख रूप से गाड़ी संख्या 12226 कैफियत एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15538 अमृत भारत एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14854 मरुधर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15744 फरक्का एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों में दिसंबर महीने से ही बुकिंग हो चुकी है, जिसके कारण 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से फुल चल रही हैं।
जनवरी के इस माह में 22 जनवरी के आस-पास अयोध्या जाने के लिए ट्रेन में सीटों की भारी कमी हो गई है। दिनभर में 24 से 30 लोग टिकट बुक कराने के लिए आते हैं, लेकिन ट्रेनों के पूरी तरह से भरे होने के कारण उनकी टिकट बुक नहीं हो पा रही है। यात्रियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है, और यदि किसी यात्री का आरक्षित टिकट कैंसिल होता है, तो उन्हें तत्काल टिकट मिलने की उम्मीद होती है।
अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में सीटों की स्थिति और भी अधिक खराब हो गई है। अमृत भारत एक्सप्रेस में 78, कैफियत एक्सप्रेस में 63, मरुधर एक्सप्रेस में 43, फरक्का एक्सप्रेस में 52 और कोटा-पटना एक्सप्रेस में 33 की वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में एक भी खाली सीट उपलब्ध नहीं है, और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को भी कई यात्री अयोध्या जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षित टिकट बुक कराने के लिए पहुंचे, लेकिन लंबी वेटिंग देखकर वे मायूस होकर लौट गए। उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया क्योंकि ट्रेनें पूरी तरह से बुक हो चुकी थीं। इस स्थिति ने यात्रियों को मानसिक तनाव और असुविधा का सामना कराया।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की बुकिंग के लिए अधिक यात्रियों को सुविधा देने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की योजना बनाई जा सकती है। लेकिन फिलहाल, यात्रियों को किसी भी ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है। यात्री अधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि ट्रेन के रूट पर अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की जाए, ताकि अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।