Homeइटावाइटावा महोत्सव में सोनू निगम का जलवा, युवाओं ने झूमकर मनाया कार्यक्रम

इटावा महोत्सव में सोनू निगम का जलवा, युवाओं ने झूमकर मनाया कार्यक्रम

इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वावधान में आयोजित मेगा नाइट शो में सोमवार देर रात बॉलीवुड गायक सोनू निगम के गानों पर युवा झूम उठे। आठ हजार से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचे, जिसके कारण पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ठंड में पसीना बहाना पड़ा। गेट बंद होने से युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन सोनू निगम के एक झलक पाने के लिए लोग एक-दूसरे को धक्का देते नजर आए।

सोनू निगम के कार्यक्रम की खबर लगते ही सुबह पांच बजे से ही प्रदर्शनी पंडाल में युवाओं और युवतियों का तांता लगना शुरू हो गया था। शाम सात बजे तक पंडाल की अधिकांश कुर्सियां भर चुकी थीं। लगातार बढ़ती भीड़ को देख प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए थे, लेकिन फिर भी कार्यक्रम की धूम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद रात आठ बजे मंच पर पहुंचे मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज में “तुम जानो न हम” गाना गाकर पंडाल में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने “दीवाना ते… हंस मत पगली प्यार हो जाएगा” गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सोनू निगम का हर गाना जैसे-जैसे जारी था, वैसे-वैसे युवा उनके सुरों में खोते जा रहे थे।

सोनू निगम ने “मुझे रात दिन बस मुझे जानती हो”, “मैं शायर तो नहीं मगर ए हसीन”, “जब से देखा मैने तुझको सायरी आ गई”, “मैं अगर कहूं तुमसा हंसी कायनात में कोई होगा ही नहीं”, “संदेशे आते हैं”, “सूरज हुआ मध्यम”, “मेरी दुनिया आओ” और “प्यार को एक कहानी” जैसे शानदार फिल्मी गाने गाकर युवाओं के दिलों में और भी प्यार भर दिया। उनका हर गाना दर्शकों को ऐसा लगा जैसे वो उनका ही गाना गा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में सोनू निगम की आवाज का जादू देखने के लिए दूर-दूर से आए दर्शक झूमते रहे और हर गाने पर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे। युवाओं ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए इस अवसर का पूरा लाभ उठाया। सोनू निगम की मधुर आवाज ने इटावा महोत्सव की रात को और भी खास बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में सोनू निगम ने अपने फैन्स का दिल से धन्यवाद किया और इटावा की जनता को इस तरह के बेहतरीन कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह फिर से इटावा आकर अपने संगीत से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम ने इटावा महोत्सव को चार चांद लगा दिए और दर्शकों को एक यादगार रात दी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article