इटावा। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार सर्दी का असर बना हुआ था, लेकिन सोमवार को इसके बढ़ने की स्थिति देखी गई। तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद सर्दी ने अपना रौद्र रूप कम नहीं किया, जिससे लोग दिनभर कंपकंपाते रहे। अलाव और गर्म कपड़ों की तलाश में लोग घरों से बाहर निकले, और ठंड का सामना करते हुए दिन बिताया।
सोमवार को दिनभर सूरज की किरणें नहीं दिखीं और हवाओं ने सर्दी का अहसास और भी बढ़ा दिया। इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था। रविवार का दिन प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, और जिले का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक गिर गया था।
हालांकि, सोमवार को कुछ राहत मिलते हुए पारे में हल्की बढ़त देखी गई। सुबह के समय आसमान में कोहरा छाया रहा, जो 11 बजे तक बना रहा। इसके बाद दोपहर दो बजे के बाद फिर से कोहरा बढ़ने लगा और देर रात तक जिले के विभिन्न हिस्सों में कोहरे ने अपनी जद में ले लिया। इससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और दुकानदार अपने-अपने दुकानों के बाहर जल रहे अलाव और हीटरों के पास बैठे दिखाई दिए।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और इससे सटे हिमाचल प्रदेश के हिस्सों में सक्रिय है, जिसके असर से सर्दी और कोहरे का असर बढ़ा हुआ है। वहीं, पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र भी सर्दी से प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और अधिक ठंडे दिन रहने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को राहत मिलते नहीं दिख रही है।
इस बीच, सर्दी के इस मौसम में लोगों को बर्फीली हवाओं और कोहरे से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम के लगातार बदलते मिजाज ने जनजीवन को प्रभावित किया है, जिससे आम जन को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।