Homeबकेवरबकेवर में कोचिंग छात्र से मारपीट, आरोपी फरार

बकेवर में कोचिंग छात्र से मारपीट, आरोपी फरार

बकेवर कस्बे के लोहिया नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर एक युवक ने कोचिंग पढ़ने आए एक छात्र के साथ बिना किसी वजह के अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना ग्राम हर्राजपुर निवासी सुधांशु कुमार के साथ हुई। सुधांशु प्रतिदिन की तरह कोचिंग पढ़ने आया था। कोचिंग सेंटर से निकलते समय पटेल नगर निवासी अनुज कठेरिया ने उसके साथ अभद्रता की। जब सुधांशु ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद अन्य छात्रों ने किसी तरह सुधांशु को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घायल सुधांशु को 50 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सुधांशु की शिकायत पर आरोपी अनुज कठेरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अनुज कठेरिया का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह पहले भी कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है। विशेषकर कोचिंग सेंटर के आसपास रहने वाले छात्रों से उसका अक्सर विवाद होता रहता था। लेकिन इस बार उसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article