इटावा। भाजपा के संगठन पर्व 2024 के तहत जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इस चरण में 29 दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय कार्यशाला और 5 जनवरी को लखनऊ में प्रदेश कार्यशाला संपन्न हो चुकी है। भाजपा प्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी संगठन बूथ समितियों के गठन और मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद अब जिलाध्यक्षों के निर्वाचन की ओर बढ़ चुकी है।
संगठन पर्व के इस चरण के अंतर्गत भाजपा ने जिलाध्यक्षों के चुनाव को अंतिम रूप देने के लिए आगामी कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए पूर्व राज्यमंत्री, पूर्व प्रदेश मंत्री और जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी 7 से 10 जनवरी तक इटावा में चार दिवसीय प्रवास करेंगे। इस दौरान वे जिलाध्यक्षों के नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे और वरिष्ठ नेताओं, वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी करते हुए चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे।
वीरेंद्र तिवारी के प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा ताकि जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। वीरेंद्र तिवारी 7 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे सिचाई विभाग निरीक्षण भवन पहुंचेंगे। वहां से वे दोपहर 2 बजे भाजपा जनपद कार्यालय पहुंचकर जिला सह-चुनाव अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करेंगे।
भा.ज.पा. की यह चुनाव प्रक्रिया संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें आगामी दिनों में जिलाध्यक्षों का चयन किया जाएगा।