Homeइटावाऑल इंडिया क्रिकेट टूनमिंट में आगरा ने इटावा को हराकर क्वार्टर फाइनल...

ऑल इंडिया क्रिकेट टूनमिंट में आगरा ने इटावा को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

इटावा। महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में जीआईसी मैदान पर आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूनमिंट में आगरा की टीम ने इटावा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच की शुरुआत में इटावा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इटावा टीम ने 20 ओवरों में 168 रन बनाए, जिसमें सक्षम पुरोहित ने 68, अरुण प्रताप ने 29 और सनी ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया।

आगरा की गेंदबाजी में अनुज यादव ने दो विकेट, जबकि लकी और आलोक ने एक-एक विकेट लेकर इटावा की बल्लेबाजी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जवाब में आगरा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतिम गेंद पर छक्का मारकर मैच जीत लिया। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे अभी कुशवाहा, जिन्होंने 14 गेंदों में 39 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैच के मुख्य अतिथि सैफई मेडिकल कॉलेज के कुलपति पंकज जैन थे। इसके साथ ही इसीए अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, श्याम चौधरी, ईसीए चेयरमैन इरसाद और रहीस उद्दी समेत कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व इस आयोजन में मौजूद रहे। इस रोमांचक मुकाबले के बाद आगरा की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां वे अगले मुकाबले के लिए तैयार होंगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article