चकरनगर। तहसील क्षेत्र के सिंडौस गांव में हर वर्ष आयोजित होने वाला विशाल दंगल अब 15 जनवरी की बजाय 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय सोमवार को दंगल कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए तिथि में बदलाव पर सहमति जताई। अब यह दंगल हर साल 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
ग्राम प्रधान सज्जन सिंह राजावत और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेंद्र राजावत ने बताया कि पहले यह दंगल हर साल 15 जनवरी को आयोजित होता था, लेकिन अधिक सर्दी के कारण दर्शकों और पहलवानों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। सर्दी के चलते कई बार आयोजन में भाग लेने वाले पहलवानों और दर्शकों को कठिनाई होती थी, जिससे आयोजन का पूरा उत्साह भी प्रभावित होता था।
इसलिए अब यह निर्णय लिया गया है कि दंगल का आयोजन हर साल 15 फरवरी को किया जाएगा, जब सर्दी का प्रकोप कुछ कम हो जाता है और लोग अधिक आराम से आयोजन का आनंद ले सकते हैं। दंगल कमेटी ने इस बदलाव को बेहतर बताते हुए कहा कि इससे दर्शकों और प्रतिभागियों दोनों को अधिक सुविधा होगी और वे आयोजन का पूरा आनंद उठा सकेंगे।
यह दंगल क्षेत्रीय स्तर पर काफी प्रसिद्ध है और हर साल बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आते हैं। अब 15 फरवरी को इस आयोजन के होने से इसकी सफलता और भी बढ़ने की उम्मीद है।