इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तहत जिला राइफल क्लब द्वारा आयोजित अंतर जिला शूटिंग चैंपियनशिप का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पदक, प्रमाण पत्र और चेक प्राप्त किए। इस चैंपियनशिप में इटावा के निशानेबाजों ने सबसे अधिक पदक जीतकर अपनी धाक जमाई।
प्रतियोगिता में इटावा के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। 10 मीटर लिटिल चैंप राइफल में बच्या तिवारी ने बाजी मारी, जबकि 110 मीटर एयर राइफल में राजीव कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। हेमंत सिकेरा ने रजत पदक और आशुतोष कुमार ने कांस्य पदक जीते। इसके अलावा, 150 मीटर मोटर में प्रीतविक तिवारी, हेमंत सिकेरा और राजीव कुमार ने मेडल जीते। 10 मीटर पिस्टल लिटिल चैंपियन में ध्वनि बंसल ने भी पदक जीते।
प्रतियोगिता में 10 मीटर लिटिल चैंपियन में प्रसिद्ध प्रताप ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा शिवशंकर, युवराज, सुमित कुशवाहा, आशुतोष कुमार, उपेन्द्र, अमित, रितिक, गौरव पटेल, अक्षित बिजलानी, अखिलेश चौरसिया सहित कई अन्य निशानेबाजों ने भी पदक जीते।
समापन समारोह के दौरान इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट चंद्र मोहन तिवारी ने विजेता निशानेबाजों को पदक, प्रमाण पत्र और चेक प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जब उन्होंने अकादमी खोली और जिला राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन शुरू किया, तो उनका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और शूटिंग के क्षेत्र में इटावा को एक पहचान दिलाना था। इस चैंपियनशिप का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजकों और प्रतिभागियों ने अपनी खुशी जाहिर की।