Homeसैफईहैवरा स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित हो रहा एनसीसी...

हैवरा स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित हो रहा एनसीसी वार्षिक शिविर-17

इटावा। हैवरा स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज के परिसर में एनसीसी वाहिनी के तत्वावधान में सहयुक्त वार्षिक शिविर-17 का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्घाटन मंगलवार को सुबह 10 बजे कर्नल सुधांशु द्विवेदी की अध्यक्षता में किया जाएगा। सोमवार को सभी कैडेटों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई और इस शिविर का शुभारंभ कर्नल सुधांशु द्विवेदी की देखरेख में होगा, जो 15 जनवरी तक चलेगा।

इस शिविर में इटावा और औरेया जिलों के 656 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शिविर में 201 बालक कैडेट और 455 बालक कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर कर्नल आंशु द्विवेदी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को सैन्य अनुशासन, युद्ध कला, हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है।

शिविर में कैडेट्स को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मनिर्भरता के साथ-साथ राष्ट्र सेवा की भावना भी सिखाई जाएगी। साथ ही, कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व कौशल, सामूहिक कार्य की महत्ता और भारतीय सेना के कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी। कर्नल आंशु द्विवेदी ने कहा कि इस शिविर के दौरान कैडेट्स को कठिन प्रशिक्षण से गुजरने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा।

शिविर का आयोजन इस वर्ष भी पूरे उत्साह और जोश के साथ किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने वाले सभी कैडेट्स को यह अवसर मिलेगा कि वे खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर बनाने के साथ-साथ अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझें। शिविर के समापन पर कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

शिविर के दौरान कर्नल सुधांशु द्विवेदी और उनकी टीम कैडेट्स को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस शिविर के माध्यम से इटावा और औरेया के कैडेट्स देश की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

12:23