Homeइटावाराज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 फरवरी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 फरवरी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू

इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक 15 फरवरी तक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है, और शिक्षक इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। प्राथमिक विद्यालयों में 150, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 105 और कंपोजिट विद्यालयों में विद्यार्थियों की नामांकन संख्या 255 होना जरूरी है।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिले में 1484 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें छह हजार से अधिक शिक्षक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन करने के योग्य शिक्षक डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में बनने वाली चार सदस्यीय टीम से चयनित होंगे। आवेदन करने के लिए शिक्षक को कम से कम 15 वर्षों की सेवा करनी चाहिए और उनकी सेवानिवृत्ति में न्यूनतम पांच वर्ष शेष होने चाहिए।

16 फरवरी से 31 मार्च तक जिलास्तरीय चयन समितियां तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का चयन करेंगी। इन चयन समितियों में बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने ब्लॉक के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराएं। चयन प्रक्रिया में डायट प्राचार्य अध्यक्ष होंगे, बीएसए सचिव होंगे, बीईओ सदस्य होंगे और जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी को सदस्य बनाया जाएगा।

यह प्रक्रिया शिक्षक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए आयोजित की जा रही है। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक न केवल अपने विद्यालयों बल्कि पूरे जिले में एक आदर्श बनेंगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article