Homeइटावा13 थानों और चौकियों में लगेगा सोलर पावर प्लांट, बिजली की खपत...

13 थानों और चौकियों में लगेगा सोलर पावर प्लांट, बिजली की खपत होगी आधी

इटावा। अगले महीने से इटावा शहर और ग्रामीण अंचलों के 13 थानों और चौकियों में सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे इन थानों और चौकियों की बिजली की खपत आधी हो जाएगी और बिजली के बिल में भी काफी कमी आएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय वर्मा के पत्राचार के बाद यूपी नेडा ने इन थानों और चौकियों में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए लोड निर्धारित किया था।

एसपी डॉ. संजय वर्मा ने यूपी नेडा को पत्र लिखकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 13 थानों और चौकियों में सोलर पावर प्लांट लगाने की अनुरोध किया था। उन्होंने इस पत्र में कहा था कि विभाग द्वारा इन थानों और चौकियों का लोड परीक्षण कर सोलर पावर प्लांट लगाए जाएं। इसके बाद यूपी नेडा की लखनऊ टीम ने जनवरी माह में इन थानों और चौकियों का लोड आंकलन किया, और अब उसी आधार पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

सोलर पावर प्लांट की स्थापना से बिजली का खर्च आधा हो जाएगा, जिससे विभाग को राजस्व की बचत होगी। इस कदम से न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि विभाग की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी विजय शंकर ने बताया कि पहले चरण में इन 13 थानों और चौकियों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में छूटे हुए थानों और चौकियों में भी इस योजना को लागू किया जाएगा।

सोलर पावर प्लांट की स्थापना के बाद, इन थानों और चौकियों में बिजली की खपत में कमी आने के कारण, बिजली बिल पर होने वाला खर्च भी कम होगा, जिससे पुलिस विभाग को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से पर्यावरण की रक्षा भी होगी, क्योंकि यह स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है।

सोलर पावर प्लांट की स्थापना का कार्य अगले माह से शुरू होगा। इसके तहत पुलिस विभाग के द्वारा लगाए गए सोलर पैनल्स से बिजली की आपूर्ति की जाएगी, जो थानों और चौकियों की जरूरतों को पूरा करेगी। इस पहल से इटावा जिले के पुलिस विभाग को बेहतर और सस्ता ऊर्जा समाधान मिलेगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article