Homeइटावागवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का वार्षिक सम्मेलन आयोजित

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का वार्षिक सम्मेलन आयोजित

इटावा। प्रदर्शनी पंडाल में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का वार्षिक सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 80 वर्ष से ऊपर के 55 पेंशनर्स को सम्मानित किया गया, जो समाज और सरकारी सेवा में अपनी लंबी और सराहनीय सेवा के लिए जाने जाते हैं।

सम्मेलन का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि डोंगरा शक्ति, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इ. हरि किशोर तिवारी और डायट प्राचार्य प्रेमपाल ने किया। उनके द्वारा सम्मेलन के उद्देश्य और पेंशनर्स के कल्याण के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में हास्य कवि लट्री सिंह लट्ठ और अवनीश त्रिपाठी ने अपनी कविताओं से सभी को लोटपोट कर दिया। उनके मजेदार प्रस्तुतिकरण ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया।

सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना ने किया, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर संयोजक और जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मेलन पेंशनर्स के सम्मान और उनकी भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

सम्मेलन में शिवराज सिंह यादव, बृजेश यादव, आनंद प्रकाश दुबे, रामविलास, लमजाराम, रिजवान अहमद सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पेंशनर्स की लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामना की।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article