Homeजसवंतनगरनहर कटने से आसपास के खेत जलमग्न हो गए

नहर कटने से आसपास के खेत जलमग्न हो गए

जसवंतनगर। बलरई क्षेत्र के ग्राम जाखन स्थित खार्जा झाल के समीप मंगलवार को नहर कटने से आसपास के खेत जलमग्न हो गए। नहर के किनारे कमजोर होने के कारण पानी का दबाव बढ़ने से यह हादसा हुआ। अचानक नहर के फटने से किसानों की गेहूं और सरसों की फसल पानी में डूब गई।

किसान जयवीर, राकेश कुमार, रामसिंह, विनोद कुमार, किशोरी लाल, श्याम सिंह, अनोखे लाल, जयराम और अन्य किसानों का कहना है कि नहर का पानी खेतों में भर जाने से उनकी गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है, जिससे फसल का भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से राहत की मांग की है।

तहसीलदार दिलीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग व लेखपाल को राहत कार्य के लिए भेज दिया। किसानों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, किसानों ने प्रशासन से मुआवजा और क्षतिपूर्ति की मांग की है।

यह हादसा किसानों के लिए बेहद कष्टकारी है क्योंकि वर्षभर की मेहनत अब पानी में बह गई है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर राहत और मुआवजा नहीं मिलता तो उनकी आर्थिक स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

प्रशासन ने राहत कार्यों के साथ-साथ किसानों की मांग पर विचार करने की बात कही है। वहीं, किसान समुदाय उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही उन्हें उचित मुआवजा मिलेगा ताकि उनकी मेहनत को कुछ हद तक सहारा मिल सके।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article