इटावा। जनपद प्रदर्शनी एवं इटावा महोत्सव के तत्वाधान में मंगलवार को प्रदर्शनी कैंप में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिशु, कनिष्ठ और मध्यम वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। शिशु और कनिष्ठ वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की टीमें अव्वल रही, जबकि मध्यम वर्ग में अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. बालमुकुंद दिवाकर और बृजानंद शर्मा ने किया। उन्होंने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर भजन गायक प्रखर गौड़ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिससे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय हो गया।
शिशु वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सेवन हिल्स इंटर कॉलेज की टीम ने भी इस वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। कनिष्ठ वर्ग में भी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की टीम ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
मध्यम वर्ग की प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज की टीम ने पहले स्थान पर आकर सभी को अपने संगीत और ज्ञान से प्रभावित किया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि और आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। आयोजकों का कहना था कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की रचनात्मकता और सहयोगी भावना को बढ़ावा मिलता है। वे भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन करने के लिए प्रेरित हैं।