ताखा । मंगलवार को तिरखी त्रिलोकपुर, खिलचीपुर और ककराई के स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटके मिले, जिससे मरीजों और तीमारदारों को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा। इन केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित थे, जिससे स्थानीय लोगों में निराशा का माहौल बना रहा।
सुबह करीब 11 बजे तिरखी त्रिलोकपुर के ओर्गेनिक मंदिर में तैनात सीएचओ सुभाष मौके पर नहीं पहुंचे। केंद्र पर ताला लटका हुआ था और मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा। वहीं, खिलचीपुर में तैनात सीएचओ पवन कुमार भी नहीं पहुंचे, जिससे वहां के मरीजों को भी निराश होकर लौटना पड़ा।
ककराई में तैनात सीएचओ अमन गुप्ता भी अनुपस्थित थे, और यहां के स्वास्थ्य केंद्र पर ताले लटके हुए थे। इस कारण वहां भी मरीजों को इलाज की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई।
स्थानीय लोगों ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे में जब स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता होती है, तो स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति और कर्मचारियों की अनुपस्थिति से इलाज की व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। लोगों ने प्रशासन से इन मुद्दों को शीघ्र सुलझाने की मांग की है।