Homeसैफईचौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हैक्स में चल रहे 4वीं उत्तर प्रदेश एनसीसी वाहिनी के प्रशिक्षण शिविर का आज उद्घाटन हुआ। इस शिविर में पहले दिन कैडेट्स को एनसीसी और सैन्य इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। शिविर की अध्यक्षता कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने की और उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को सैन्य गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण के पहले दिन कैडेट्स को मैप रीडिंग और कंपास के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक मार्च करने का तरीका भी सिखाया गया। कैडेट्स को मैप की भौगोलिक स्थिति और जमीनी बनावट के बारे में भी बताया गया, ताकि वे किसी भी स्थान की दिशा और दूरी को समझकर यात्रा कर सकें। यह प्रशिक्षण कैडेट्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण था क्योंकि यह सैन्य कार्यों में इस्तेमाल होने वाले आवश्यक कौशल को विकसित करने में मदद करता है।

शिविर में कुल 528 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिसमें बालक और बालिकाएं शामिल हैं। यह शिविर उनके लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिसमें वे सेना और एनसीसी के महत्वपूर्ण कार्यों को समझ सकते हैं। शिविर के दौरान बटालियन के सुबेदार मेजर बाबू सिंह तवर, सूबेदार गणेश दत्त भट्ट, सूबेदार जीतराम, सूबेदार परमिंदर, सूबेदार तारिक अहमद, और अन्य हवलदार भी कैडेट्स को प्रशिक्षण देने में मदद कर रहे हैं।

कमांडेंट कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य कैडेट्स को सैनिक जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है। साथ ही उन्हें नेतृत्व, अनुशासन और शारीरिक दक्षता के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिविर के दौरान सभी प्रशिक्षक अपनी पूरी निष्ठा और मेहनत से कैडेट्स को सर्वोत्तम प्रशिक्षण देने में लगे हुए हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article