Homeइटावाप्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

इटावा। उत्तर प्रदेश खेल विभाग और हॉकी एसोसिएशन की ओर से जिले में पहली बार प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 से 15 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न मंडलों की टीमों का मुकाबला होगा।

जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 18 मंडल, स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ की 20 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन द्वारा 12 निर्णायक भी उपलब्ध कराए गए हैं। प्रतियोगिता में टीम मैनेजर और खिलाड़ियों समेत कुल 340 प्रतिभागी भाग लेंगे।

सर्वेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह आयोजन जिले के लिए गर्व की बात है और इससे बालिका हॉकी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सभी आवश्यक सुविधाओं और सुरक्षा के साथ किया जाएगा। इस आयोजन से बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच मिलेगा।

प्रतियोगिता के दौरान सभी मैचों के संचालन और निर्णायकों की टीम भी पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार है, ताकि खिलाड़ियों को एक निष्पक्ष और सकारात्मक वातावरण में खेलने का अवसर मिले। क्रीड़ाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस प्रतियोगिता को उत्साह के साथ देखें और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article