इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम रीतौर में सोमवार की रात को रवी सिंह भदौरिया के घर के दरवाजे से उनका ट्रैक्टर चोरी हो गया। यह घटना मंगलवार को सामने आई, जब पीड़ित ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
रवी सिंह भदौरिया ने पुलिस को बताया कि रात के समय उनका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था, जो अगली सुबह नहीं मिला। उन्होंने तुरंत थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जांच में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई, जिसमें ट्रैक्टर चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गए।
इकदिल पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है और चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे पुलिस से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद कर रहे हैं।