Homeभरथनाभारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

भरथना। संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। विद्यालय के निदेशक अंकित यादव और प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कक्षा नौ के छात्र आदित्य यादव और कक्षा छह के छात्र आर्यन यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह जीत विद्यालय के लिए गर्व का विषय है और छात्रों की लगन और कठिन परिश्रम को प्रमाणित करती है। जब ये छात्र विद्यालय वापस लौटे, तो उन्हें शारीरिक प्रशिक्षक पवन यादव और अन्य शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

आदित्य और आर्यन की सफलता से प्रेरित होकर विद्यालय के अन्य छात्र भी खेलों में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय के अधिकारियों और शिक्षकों ने दोनों छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article