इटावा। ब्लू बर्ड इंटर कालेज में आयोजित वार्षिक खेल समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक शिव शंकर तिवारी ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया और उनकी मेहनत की सराहना की।
इस अवसर पर निदेशक सूर्यमणि तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को खेलों के महत्व को समझाया और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजीव चतुर्वेदी के साथ-साथ शिक्षक दिनेश द्विवेदी, ब्रह्मकुमार दुबे, प्रगति दुबे, अनिल सक्सेना, और मनोज कुमार दीक्षित भी उपस्थित रहे। सभी ने खेलों के प्रति विद्यार्थियों के उत्साह और उत्सव को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार साझा किए।