इटावा। संविधान गौरव अभियान के तहत मंगलवार को सुंदरपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद इटावा संगठनात्मक प्रभारी कमलावती सिंह उपस्थित रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन दिनों बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के प्रति राजनीति हो रही है, लेकिन भाजपा संगठन ने उनके योगदान को सही रूप में जनता तक पहुंचाने के लिए संविधान गौरव अभियान शुरू किया है। यह अभियान 11 से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि बाबा साहेब ने कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था, और इस तरह की कई महत्वपूर्ण घटनाएं हैं जिन्हें आम जनता तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। इस अभियान के माध्यम से इन मुद्दों को लोगों तक पहुँचाया जाएगा और उनका सही महत्व बताया जाएगा।
कार्यशाला में जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रदेश प्रभारी कमलावती सिंह ने संविधान के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व सांसद प्रेमवस कठेरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, कार्यक्रम सह संयोजक व महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्या, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष उदयवीर दोहरे, और युवा मोर्चा महामंत्री मोनू आदि प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य संविधान के महत्व को समझाना और बाबा साहेब के योगदान को जन-जन तक पहुँचाना था, ताकि युवा पीढ़ी इस मूल्यवान धरोहर को समझ सके और उसका सही उपयोग कर सके।