Homeइटावापर्यावरण संरक्षण हेतु बैठक, "एक थाली-एक थैला" अभियान पर चर्चा

पर्यावरण संरक्षण हेतु बैठक, “एक थाली-एक थैला” अभियान पर चर्चा

इटावा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि इटावा विभाग द्वारा हरित कुंभ (प्लास्टिक मुक्त) प्रयागराज कुंभ मेला के लिए एक थाली-एक थैला अभियान में सहभागिता हेतु भरथना में बैठक का आयोजन यूनीक लेडीज क्लब के तत्वावधान में किया गया। इस बैठक में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए अहम कदम उठाए गए।

बैठक में विभाग प्रचारक यशवीर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का पर्यावरण संरक्षण में योगदान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को पालीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए और इस दिशा में सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

जिला शैक्षणिक प्रमुख डा. निर्मल चंद्र बाजपेयी, जो बैठक में प्रधानाचार्य के रूप में उपस्थित थे, ने कहा कि पालीथिन हमारे जीवन में अभिशाप बन गई है और इसके उपयोग से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला को हरित कुंभ बनाना है। इसके लिए पूरे देश से “एक थाली-एक थैला” अभियान के तहत थैलियां इकट्ठा की जा रही हैं, जिन्हें कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत इकट्ठा किए गए थैले पूरी तरह से पालीथिन मुक्त हैं और यह कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को दी जाएगी ताकि वे पालीथिन का उपयोग करने से बच सकें। इस अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है और थैला भी पर्याप्त संख्या में तैयार कर लिया गया है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article