Homeजसवंतनगरएनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से प्रशिक्षण शुरू

एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से प्रशिक्षण शुरू

जसवंतनगर। चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण थाना जसवंतनगर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन थाना जसवंतनगर के उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने पुलिस विभाग का परिचय देते हुए छात्रों को सुरक्षा, क़ानूनी मुद्दों और पुलिस की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को पुलिस विभाग के कार्य और आम जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया कि वे इस प्रशिक्षण से अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समाज की सेवा में अपनी भूमिका निभाएं। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में छात्रों को विभिन्न विषयों से संबंधित शिक्षा दी जाएगी, ताकि वे बेहतर नागरिक बन सकें और समाज में सकारात्मक योगदान कर सकें।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article