इटावा। चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में चल रहे एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन देश की एकता और अखंडता में एनसीसी की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई।
शिविर में कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, “एक अच्छा कैडेट न केवल देश की सेवा करता है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बनता है।”
कर्नल द्विवेदी ने सेना में करियर बनाने के अवसरों के बारे में जानकारी दी और एनसीसी के उद्देश्य—एकता और अनुशासन—को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना ही एक सच्चे कैडेट की पहचान है।
शिविर के दौरान सूबेदार मेजर बाबू सिंह तंवर ने कैडेट्स को सैन्य अनुशासन और व्यवहार के तौर-तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीसी का अनुशासन ही उन्हें बेहतर नागरिक और देशभक्त बनने में मदद करता है। शिविर में विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से कैडेट्स को देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करने की प्रेरणा दी जा रही है।