जसवंतनगर। फतेहपुरा, नगला जगन और खेड़ा बुजुर्ग गांवों में बुधवार को विजिलेंस और थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 152 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए और उनकी बिजली आपूर्ति रोक दी गई। इसके साथ ही गांवों में खुले हुए तारों को हटाकर सुरक्षित पीवीसी केबल से बदलने का काम किया गया।
इस अभियान के दौरान बकायेदारों से 31 लाख रुपये की बकाया राशि में से 5.88 लाख रुपये वसूले गए। इसके अलावा, ओटीएस (One Time Settlement) योजना के तहत 112 लोगों का पंजीकरण भी किया गया। इस योजना का उद्देश्य बकायेदारों को छूट देते हुए उनके बकाए को समय रहते वसूल करना है।
अभियान के दौरान जेई विजिलेंस अजय श्रीवास्तव, कौशल पांडेय और थाना पुलिस के कर्मी भी मौजूद रहे। उन्होंने कनेक्शन काटने और बकायेदारों से वसूली के अलावा, बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए काम किया। इस अभियान के सफल संचालन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।