Homeइटावापांच दिन बाद सूरज की धूप से राहत, ठंड में आई कमी

पांच दिन बाद सूरज की धूप से राहत, ठंड में आई कमी

इटावा। जिले में बुधवार को पांच दिन बाद सूरज के दर्शन हुए और एक बार फिर अच्छी धूप खिली, जिससे ठंड से राहत मिली। हालांकि, शाम को हल्की हवाओं और गलन ने फिर से लोगों को कंपकंपी में डाल दिया। बुधवार को मौसम में बदलाव के बाद, लोग थोड़ी राहत महसूस करते नजर आए।

बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तीन जनवरी के बाद से लगातार धूप न निकलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिससे लोग ठिठुरते रहे थे। लेकिन बुधवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जो धीरे-धीरे छंटने के बाद करीब 10 बजे धूप की रौशनी दिखाई दी।

धूप को देखकर लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। कई दिनों बाद निकली तेज धूप ने ठंड से राहत दी और लोगों को थोड़ा गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि, शाम के समय फिर से ठंड बढ़ी और हल्की हवाओं ने लोगों को ठंडक का एहसास दिला दिया। इटावा में सर्दी के मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों को कुछ समय के लिए राहत दी, लेकिन ठंड की वापसी ने फिर से सभी को सतर्क कर दिया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article